Haridwar: पुलिस की कांस्टेबल पूजा भट्ट ने दिखाया कमाल, बॉडी बिल्डिंग कंपटीशन में जीता ब्रॉन्ज मेडल

Haridwar: दुनिया भर के खेलों में महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है, हालांकि बॉडी बिल्डिंग जैसे खेलों में उनकी मौजूदगी काफी कम दिखती है। हालांकि हरिद्वार पुलिस की कांस्टेबल पूजा भट्ट ने नई मिसाल कायम की है, वह न सिर्फ बॉडी बिल्डिंग मुकाबलों में मेडल जीतकर नाम कमा रही हैं बल्कि दूसरी युवा लड़कियों को अपने प्रदर्शन से संदेश भी दे रही हैं। वे अपने दमखम से उन्हें बता रही हैं कि जिस खेल से भी जुड़ी हो उसमें सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करो और कभी हार न मानो।

पूजा भट्ट हरिद्वार जिले के खानपुर थाने में तैनात हैं। उन्होंने हाल ही में गोवा में हुई नेशनल बॉडीबिल्डर चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है, पूजा के ट्रेनर का कहना है कि वह काफी मेहनती होने के साथ-साथ अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद घंटों जिम में अपनी फिटनेस पर खास ध्यान देती हैं, हरिद्वार जिले के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर पूजा भट्ट को सम्मानित किया।

पूजा देश में पुलिस कर्मियों के लिए फिटनेस का नया बेंचमार्क कायम कर रही हैं। साथ ही वे उन लड़कियों के लिए भी मिसाल बन चुकी हैं जो प्रोफेशनल बॉडी बिल्डिंग की ओर रूख करना चाहती हैं। समाज से पूजा को भले ही निगेटिव फीडबैक मिल रहा हो लेकिन वे अपने जुनून को जारी रखने के लिए कमर कस चुकी हैं।

पुलिस कांस्टेबल पूजा भट्ट ने बताया कि “मैं यह बोलना चाहूंगी कि लड़कियों को कभी किसी के कहने पर डिमोटिवेट नहीं होना चाहिए, फैमिली भी सपोर्ट नहीं कर रही है फिर भी आपको जाना चाहिए। करो उस चीज़ को आगे ये मत सोचो आपको कुछ नहीं मिलेगा, अगर आप कर रहे हो तो आपको जरूर कुछ ना कुछ मिलेगा इसमें।”

इसके साथ ही हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि “यह समस्त उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ा गर्व का विषय है और हमारे हरिद्वार पुलिस के लिए भी बड़ा गर्व का विषय है। सभी पुलिसकर्मियों के लिए यह प्ररेणा की बात है खासकर महिला पुलिसकर्मियों के लिए भी कि इस तरीकें से उसने अपने फील्ड में एक अच्छा मुकाम हासिल किया है, मैं समस्त हमारी पुलिस की ओर से उसको बधाई देता हूं। मैं ये भी इन्शुर करुंगा कि जो भी उनको सुविधा में इस प्रक्रिया में जरूरत होगी, उसको हम फुलफिल कर सकें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *