Haridwar: आम आदमी के सपने पूरा करने की गारंटी पर आशीर्वाद देगी जनता- त्रिवेंद्र रावत

Haridwar: BJP पार्टी के प्रदेश मीडिया सेंटर में हरिद्वार प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि साल 2024 का यह चुनाव ऐतिहासिक है, जिसमें जनता विकसित भारत के निर्माण के लिए वोट करेग। यह चुनाव भारत को फिर सांस्कृतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक परम वैभव दिलाने के प्रयासों को आगे बढ़ाने का चुनाव है। आम आदमी के सपनों को पूरा करने की गारंटी पर आशीर्वाद देने का चुनाव है । जिससे देश भर में भाजपा 370 और एनडीए 400 सीटों के पार जाने वाली है । ये चुनाव पिछले 10 सालों में 20 करोड़ से अधिक लोगों के गरीबी रेखा से बाहर निकालने की नीति को आगे बढ़ाने और 80 करोड़ गरीब जनता के लिए रोटी की चिंता दूर करने पर आशीर्वाद देने का है ।

उन्होंने कहा कि इस चुनाव मे जनता विकसित भारत के निर्माण के संकल्प पर मुहर लगाने जा रही है। आम आदमी के सपनों को पूरा करने की मोदी गारंटी पर जनता का बंपर आशीर्वाद पार्टी को हासिल होने वाला है जिसकी शुरुआत देवभूमि से होने जा रही है। इस चुनाव में जनता, 4 करोड़ से अधिक गरीबों को पीएम आवास योजना से आसरा देने के लिए आशीर्वाद देने जा रही है। इन आवासों और देश के सभी घरों को नल से जल पहुंचाने और बिजली से रोशन करने का काम हमारी सरकार ने किया है । सरकारी, सार्वजनिक एवम निजी क्षेत्रों में रोजगार सृजन और मुद्रा लोन, स्टार्टअप, स्वनिधि, लखपति दीदी आदि अनेकों योजनाओं से करोड़ों युवाओं के जीवन बदलने का काम हुआ है। उन्होंने कहा कि फिर भी यदि कोई बीमार हो जाए तो उसकी सेहत की चिंता करने वाली अटल आयुष्मान योजना पर मुहर लगाने का काम है । उन्होंने कहा कि दुनियां में हम दूसरे नंबर के मोबाइल मन्यूफेकचरर हैं, 100% रेलवे विद्युतीकरण की तरफ़ देश अग्रसर है। 12.1 km प्रतिदिन के मुकाबले आज 28.6 km प्रतिदिन सड़कों का निर्माण हो रहा है। सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 75 होने जा रही हैं जिसका लाभ देवभूमि को भी मिल रहा है । हर जिले में मेडिकल कालेज बनाया जा रहा है जिसमे हरिद्वार भी शामिल है।

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पीएम मोदी को प्रभु राम के मंदिर निर्माण को लेकर करोड़ों सनातनियों के 500 वर्ष के इंतजार समाप्त करने के लिए आशीर्वाद मिलने जा रहा है, जो CAA से पड़ोसी देशों में धार्मिक उत्पीड़न के शिकार अपने भाइयों को स्वीकार करने के निर्णय के लिए भी हमे मिलेगा। हमारी सरकार ने धारा 370 हटाकर, अखंड भारत की संकल्पना को आगे बढ़ाने का काम किया है और तीन तलाक़ की समाप्ति से अल्पसंख्यक बहिनों पर सैकड़ों वर्षों से जारी अन्याय को समाप्त करने का काम किया है। 11 करोड़ से अधिक इज्जतघर के निर्माण से हमारी माताओं बहिनों के सम्मान की सुरक्षा और करोड़ों महिलाओं को उज्ज्वला योजना से फ्री गैस सिलेंडर देकर जहरीले धुएं से मुक्ति दिलाने का काम किया है। भाजपा सरकार ने संसद और विधानसभाओं में मातृ शक्ति को 33% अधिकार देने का है ।

उन्होंने कहा कि इन 10 वर्षों में एमएसपी लगभग दुगना करने के साथ, किसानों को सम्मान निधि देने, फसलों और मिट्टी दोनों की चिंता करने, कैमिकल के बजाय नीम कोटिंग यूरिया को खेतों में पहुंचाने जैसे अनेकों योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम हमने किया है, जिसपर जनता का वोट मिलना तय है ।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के दिल में उत्तराखंड बसता है, जिसका प्रमाण है 2 लाख करोड़ से भी अधिक की योजनाएं हमारे छोटे से प्रदेश को देना, केदारखण्ड से मानस खंड तक व्यवस्थाओं में कायाकल्प करके दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करना। इसी तरह चार धाम ऑल वेदर रोड, पर्वत माला योजना, रोपवे कनेक्टिविटी, हवाई कनेक्टिविटी, रेल कनेक्टिविटी और उससे भी आगे बढ़कर दशकों से लंबित पहाड़ पर रेल पहुंचने का सपना भी अब पूरा होने जा रहा है। दिल्ली अब उत्तराखंड के किसी भी कोने से दूर नही है, और हरिद्वार और देहरादून की दिल्ली से न केवल दूरी कम हुई है बल्कि सफर भी बेहद आसान हुआ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *