Haridwar: आजादी की लड़ाई लड़ने वाली कांग्रेस बहुत पहले ही खत्म हो गई- सीएम धामी

Haridwar:  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि आजादी की लड़ाई लड़ने वाली कांग्रेस बहुत पहले ही खत्म हो गई, धामी ने कहा कि कांग्रेस तो बहुत पहले खत्म हो चुकी है। अब बची हुई कांग्रेस पार्टी के पास न तो राष्ट्र हित में कोई नीति है और न ही उनके पास राष्ट्र निर्माण का कोई विजन है।

उन्होंने हरिद्वार की जनता से 19 अप्रैल को रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग की अपील की, बीजेपी ने हरिद्वार सीट से कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को टक्कर देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को मैदान में उतारा है। बता दें कि उत्तराखंड में लोकसभा की सभी पांच सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाइयों- बहनों हमको समर्पण से समर्पित होकर हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में काम कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ आज जो विपक्ष है वह केवल नकारात्मक राजनीति कर रहा है और सकारात्मक राजनीति को इन्होंने त्याग दिया है। जनता ने इनको दिखाया है कि परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद अब सफल नहीं होगा। आजादी की लड़ाई लड़ने वाली जो कांग्रेस थी जिस समय कहते थे कि एक बड़ा प्लेटफॉम था वो कांग्रेस तो पहले ही खत्म हो गई है और जो बची खुची कांग्रेस है, उसके पास न तो देश हित की कोई नीतियां हैं और न ही राष्ट्र निर्माण का कोई विजन है।

उन्होंने कहा कि यह जो कांग्रेस के नेता हैं, ये बरसाती मेंढक की तरह है, जो केवल चुनाव के समय में नजर आते हैं और उसके बाद कहीं ढूंढने से भी नहीं मिलते हैं। इसलिए इन सभी बरसाती मेंढकों को हमेशा के लिए गायब ही कर देना है। इसके लिए आप सबको मैं निवेदन करने के लिए आया हूं कि 19 अप्रैल को रिकॉड तोड़ मतदान करना है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *