Chamoli: मशरूम उत्पादन से स्वरोजगार की और बढ़ रही है महिलाएं

Chamoli: चमोली जिले के गोपेश्वर मुख्यालय में जहां उद्यान विभाग के द्वारा महिलाओं को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण देकर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अच्छा उत्पादन कर अच्छी कमाई कर रही है। गोपेश्वर मुख्यालय के तल्ला नेगवाड़ स्थित राजराजेश्वरी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा प्रशिक्षण लेकर मशरूम उत्पादन का कार्य शुरू कर दिया गया है जिसे वह अच्छा उत्पादन कर अच्छी कमाई भी कर रही है।

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्यान विभाग के द्वारा समूह का मार्गदर्शन कर उनको प्रेरित किया गया और मशरूम प्रशिक्षण लेकर मशरूम का उत्पादन शुरू किया। अब तक अच्छा उत्पादन मशरूम का हुआ है जिसको लेकर वह खास है उत्साहित नजर आ रही है।

उन्होंने कहा कि स्वरोजगार की दिशा में यह एक अच्छा कदम है, महिलाएं अच्छा काम कर रही है मशरूम उत्पादन कर नजदीकी बाजारों में इनका विपणन कर अच्छा मुनाफा भी कमा रही है, जिससे महिलाओं को अच्छी आमदनी भी हो रही है और आने वाले समय में अगर सरकार ने उन्हें सहयोग दिया तो वह अपने महिला समूह को और सशक्त बनाकर गांव की सभी महिलाओं को रोजगार की ओर जोड़ने की कोशिश करेंगी।

वही विभाग के मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह ने स्थलीय निरीक्षण कर स्वयं सहायता समूह के महिलाओं का उत्साह वर्धन किया । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के द्वारा हर संभव मदद महिलाओं की की  जा रही है और वे सभी अच्छा काम भी कर अच्छा उत्पादन कर रही है। विभाग द्वारा संचालित योजना को लाभ लाभार्थियों को दिया जा रहा है। जिनसे उनके आर्थिक ही में भी सुधार हो रहा है और वह योजनाओं से संतुष्ट नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *