Haridwar: कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर श्रद्धांलुओं ने लगाई डुबकी

Haridwar: कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर धर्मनगरी हरिद्वार मे श्रद्धालुओं का जनसेलाब उमड़ रहा है, हरकी पैड़ी सहित अन्य गंगा घाटों अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं. कार्तिक पूर्णिमा का स्नान साल का आखिरी स्नान है। इस दिन पवित्र नदियों मे स्नान करने और दान पुण्य करने का विशेष महत्व माना जाता है, कार्तिक पूर्णिमा पर भगवान विष्णु की आराधना की जाती है।

श्रद्धालू दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान जैसे राज्यों से हर की पैड़ी पर पहुंचकर गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। श्रद्धांलुओं की सुरक्षा के लिए हरिद्वार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोडपर है ज़िला प्रशासन के द्वारा पूरे कार्तिक मेला क्षैत्र को 9 जोन और 33 सेक्टरों में बांटा गया है बम निरोधक दस्ते की दो टीम व डॉग स्क्वाड की नियुक्त की गई है।

सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं, ट्रैफिक जाम से बचने के लिए डाईवर्जन प्लान भी लागू किए गए हैं। हरिद्वार मे श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते सभी अलग-अलग रूटो पर पार्किंग की व्यवस्था बनाई गयी है जिससे की आने वाले श्रद्धांलुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *