Haridwar: कार्तिक मास की पूर्णिमा पर देव दीपावली का पर्व मनाया जाता है, देश भर में देव दीपावली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और दीप प्रज्वलित कर घर में धन-धान्य की प्राप्ति होती है.
धर्मनगरी हरिद्वार हर की पौड़ी पर श्री गंगा सभा द्वारा हजारों की संख्या में दीप प्रज्वलित कर देव दीपावली का त्यौहार मनाया गया हर की पौड़ी का नजारा देखने लायक था जब दीप प्रज्वलित हुए और आतिशबाजी की गई कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद रहे।
श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम का कहना है कि यह जो मजदूर उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल मे फंसे हुए हैं, वह सकुशल बाहर निकल जाये ऐसी कामना हमने गंगा के तट हरकी पैड़ी पर देव दीपावली के अवसर पर 21 हजार दिये जलाकर की है.
अध्यक्ष का कहना है कि आज हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर हजारों की संख्या में दीप प्रज्वलित किए गए भारी संख्या में श्रद्धालु यहां मौजूद रहे मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं, इस कार्यक्रम में समस्त तीर्थ पुरोहित समाज मौजूद रहा आज हर की पौड़ी का नजारा देखने लायक है।