Harak Singh Rawat: उत्तराखंड में कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के कई ठिकानों पर विजलेंस टीम की छापेमारी

Harak Singh Rawat: राज्य में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के कई ठिकानों पर विजलेंस टीम ने छापा मारा है, जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के विकासनगर के नामी काॅलेज पर विजिलेंस टीम ने छापामारी की है. जिसके बाद एक बार फिर राज्य की सियासत गरमा गयी है.

विजलेंस टीम ने सहसपुर के शंकरपुर में स्थित है एक मेडिकल साइंस कॉलेज में छापेमारी की है, जो मंत्री हरक सिंह रावत का बताया जा रहा है. मौके पर विजिलेंस टीम के साथ स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. जिससे राज्य की सियासत एक बार फिर से गरमा गई है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है.

Harak Singh Rawat: Harak Singh Rawat

विजिलेंस ने कांग्रेस नेता रक सिंह रावत के के ठिकानों पर छापेमारी की है, जो कॉर्पोरेट टाइगर रिजर्व में हुए अवैध निर्माण और अवैध पेड़ों के कटान को लेकर की गई है. जिसके लिए हल्द्वानी जोन में एक मुकदमा दर्ज किया गया था जिसके तहत एक डीएफओ को भी बिजनेस ने जेल भेजा था. अब इस पर विजिलेंस ने हरक सिंह रावत के ठिकानों पर छापेमारी की है.

वहीं विजिलेंस के डायरेक्टर मुरुगेशन का कहना है कि यह प्रॉपर्टी किसकी है अभी पता नहीं लग पाया है, लेकिन मुकदमे के अनुसार इस प्रॉपर्टी को सरकारी पैसे से खरीदा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *