Haldwani: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह में शामिल हुए सीएम धामी

Haldwani: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के आठवे दीक्षांत समारोह में शामिल हुए, सीएम धामी के साथ ही राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह, और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शिरकत की। इस दौरान मुक्त विश्वविद्यालय में  15417 छात्रों को डिग्री दी गई।

जिसमें पांच छात्रों को पीएचडी की उपाधि और दो छात्रों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक से नवाजा गया। 16 छात्रों को स्नातकोत्तर स्वर्ण पदक भी दिए गए साथ ही पांच छात्रों को स्नातक स्वर्ण पदक दिए गए। इसके साथ हीसीएम धामी ने छात्रों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि मैं विश्वविद्यालय में कभी भी एक अतिथि के रूप में नहीं आता हूं बल्कि एक छात्र के रूप में आता हूं। मेरे अंदर छात्रों के बीच में जाने की एक उत्सुकता रहती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुक्त विश्वविद्यालय के आवासीय भवनों का शिलान्यास किया। साथ ही सीएम ने आईटी एकेडमी स्थापित करने, देहरादून में मुक्त विश्वविद्यालय परिसर स्थापित करने व एकलव्यपीठ स्थापित करने की घोषणा की। हलांकि सीएम ने वयस्तता के चलते मीडिया से दूरी बनाई रखी।

इधर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बताया कि पूरे राज्य में डेस्टिनेशन एजुकेशन को लेकर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय सेवाएं प्रदान कर रहा है जिसे लगातार आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहे हैं, वहीं शिक्षामंत्री धन सिंह रावत ने नई शिक्षा नीति को लेकर अपना संबोधन रखा और सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को विस्तार से रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *