गुरजीत ने भी कर ली थी करवाचौथ की पूरी तैयारी…लेकिन यूपी पुलिस ने उजाड़ दी खुशियां सारी

नमिता बिष्ट

आज सुहागिनों का महापर्व करवा चौथ है। आज के दिन सुहागिन महिलाएं दिनभर निराहार और निर्जला व्रत रखते हुए अपने पति की दीर्घायु और सुखी जीवन की कामना करती हैं। व्रती महिलाएं सुबह से उपवास रखते हुए शाम को चांद के निकलने का इंतजार करती हैं और जब चांद के दर्शन होते हैं तो सभी सुहागिन चंद्रमा को अर्घ्य देते हुए अपने पति के हाथों से पानी पीकर व्रत खोलती हैं। लेकिन हर सुहागिन की तरह गुरजीत कौर की यह ख्वाहिश पूरी ना हो सकी।

करवाचौथ का व्रत भी नहीं रख सकी गुरजीत 

हर किसी की चहेती गुरजीत कौर का अपने पति गुरताज सिंह से भी बेहद लगाव था। नौकरी करने के साथ वह पति के हर काम में चढ़कर सहयोग करती थी। यह इत्तेफाक ही है कि पल-पल पति की खैरियत की दुआ करने वाली गुरजीत कौर इस करवाचौथ पर अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत भी नहीं रख सकी।

करवाचौथ की पूरी कर ली थी तैयारी

ज्येष्ठ उपप्रमुख गुरताज भुल्लर के घर हर साल की तरह इस करवाचौथ पर भी तैयारियां चल रही थीं। खुद गुरजीत कौर बाजार जाकर पूजा और श्रृंगार की सामग्री, नए कपड़े खरीद चुकी थी। बुधवार को भी गुरताज समिति में ड्यूटी करने गई थी लेकिन सुहाग की लंबी उम्र की दुआ करने के पहले ही मौत ने उनके घर दस्तक दे दी।

चार माह पूर्व ही दिया एक बेटे को जन्म

मृतका गुरजीत कौर बेहद सौम्य स्वभाव की थी। गुरजीत कौर का मायका काशीपुर के मोहल्ला टांडा उज्जैन का है। उसकी हत्या की खबर ने क्षेत्र की जनता को झकझोर कर रख दिया। उसकी पांच साल की एक बेटी है और चार माह पहले ही उसने एक बेटे को जन्म दिया था।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

आपको बताते चलें कि बीती देर शाम सादी वर्दी में दबिश देने आई यूपी पुलिस की कारवाई के दौरान हुई फायरिंग में जसपुर ब्लाक के ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी गुरप्रीत कौर की गोली लगने से मौत हो गई थी। काशीपुर की कुंडा थाना पुलिस ने ज्येष्ठ प्रमुख की तहरीर पर इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *