पंचतत्व में विलीन हुए गढ़वाल राइफल के जवान राकेश आर्य, लद्दाख में ड्यूटी के दौरान हुए थे शहीद

रूद्रप्रयाग। लद्दाख में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए गढ़वाल राइफल के जवान राकेश आर्य का पार्थिव शरीर आज उनके गांव गंधारी पहुंचा। जहां बड़ी संख्या में लोग उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ पड़े। वहीं परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

इसके बाद उनका पूरे सैन्य सम्मान के साथ रुद्रप्रयाग अलकनंदा मंदाकिनी संगम स्थल पर श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि अर्पित कर अंतिम संस्कार किया गया।

बता दें कि रुद्रप्रयाग के गंधारी गांव निवासी राकेश आर्य भारतीय सेना के 6th गढ़वाल राइफल में तैनात थे। बीते 31 दिसम्बर को लद्दाख में ड्यूटी के दौरान राकेश आर्य की तबीयत खराब हुई और वह शहीद हो गए। जिसके बाद आज बुधवार को शहीद राकेश आर्य का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटे उनके गांव पहुंचा।

शहीद की अंतिम यात्रा में रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन तिवारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन नेगी, भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पंवार व वार्ड सभासद सुरेंद्र रावत के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग, पूर्व सैनिक वह सैनिकों की टुकड़ी मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *