उत्तराखंड : चर्चाओं में पूर्व कैबिनेट मंत्री का रिसोर्ट

रामनगर के ग्राम ढिकुली में स्थित उत्तराखंड की दिग्गज नेता स्वर्गीय डॉक्टर इंदिरा हृदयेश का रिसोर्ट द हृदेश चर्चाओं में बना हुआ है,आपको बता दें कि यह रिजॉर्ट पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय डॉ इंदिरा हृदयेश के बेटे द्वारा संचालित किया जा रहा है। बताया जाता है कि उनके पुत्रों द्वारा पूर्व में यह रिसोर्ट दिल्ली के रहने वाले ऋषभ मित्तल और अमरदीप सिंहको शर्तों के आधार पर लीज पर दिया गया था। जिसमें लीज धारक द्वारा दो करोड़ रुपए की सिक्योरिटी भी दी गई थी लीज धारक का आरोप है कि वर्तमान में उसका रिसोर्ट पर कब्जा है। वही उसने बताया कि पूर्व में यह रिसोर्ट उसके द्वारा सौरभ हृदयेश से लीज पर लिया गया था,तथा बाद में सौरव हृदयेश संजीव हृदयेश और सुमित हृदयेश के बीच में पारिवारिक विवाद के चलते यह रिजॉर्ट संजीव हृदयेश के हिस्से में आया था,उसका आरोप है कि अब मालिक द्वारा उसका उत्पीड़न कर उसे धमकियां दी जा रही हैं,उसने बताया कि उसने यह रिसोर्ट 30 साल के लिए लीज पर दिया है और उसे अभी केवल 14महीने ही हुए है। लीज धारक ने कहां कि ऋषभ मित्तल ने कहां की कोर्ट ने भी माना है कि में अपनी प्रोपेर्टी में बना रहूंगा,पर इनके द्वारा मुझे रिसोर्ट में नही घुसने दिया जा रहा,उसने आरोप लगाया कि मेरे स्टाफ को भी डराया धमकाया जा रहा है,उसने आरोप लगाया कि रिसोर्ट स्वामी से मुझे जान का खतरा भी बना हुआ है।  उसने कहा कि यह मामला हाईकोर्ट में भी गया था जिसमें हाई कोर्ट द्वारा लीज धारक मेरे पक्ष में आदेश भी किया गया है तथा इसकी अग्रिम तिथि 17 दिसंबर तय की गई है। लीज धारक का आरोप है कि मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा भी उसका सहयोग नहीं किया जा रहा है तथा उसने अपने साथ किसी अप्रिय घटना व अनहोनी की भी संभावना व्यक्ति की है वही इस मामले में रिसोर्ट के प्रबंधक की तरफ से तैनात युवक से पक्ष देने के लिए कहा गया तो उन्होंने मना कर दिया।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *