[ad_1]
Uttarakhand Snowfall : पहाड़ों के घाटी वाले क्षेत्रों में कोहरा (Fog), सड़कों और शिलाओं पर बर्फ का जम जाना और नदी, नालों समेत झरने के पानी के बर्फ हो जाने की तस्वीरें सामने आ रही हैं. ये तस्वीरें खूबसूरत तो हैं, लेकिन पहाड़ी जीवन (Life in Mountains) की कठिनाई की दास्तान भी समेटे हुए हैं. नये साल (New Yr) का जश्न मनाने काफी पर्यटक हिमालय (Himalaya) का दीदार करने आते हैं. इस साल अधिक बर्फबारी के अनुमान से पर्यटन (Tourism in Uttarakhand) तो बढ़ेगा लेकिन स्थानीय लोगों के लिए अलग चुनौतियां होंगी. तस्वीरों की ज़ुबानी किशन जोशी और नितिन सेमवाल की रिपोर्ट. .
[ad_2]
Supply hyperlink