Election: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मसूरी में जनसभा को किया संबोधित

Election: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मसूरी में टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के द्वारा अलग-अलग घोषणा पत्र जारी किया जा रहा है जिससे साफ है कि विपक्ष का इंडिया गठबंधन पूरी तरह से बिखरा हुआ है।

उन्होंने कहा कि पहले की कुछ सरकारों द्वार मात्र भ्रष्टाचार और परिवारवाद को ही आगे बढ़ाया है उनके द्वारा देश हित में कुछ नही किया गया है मोदी सरकार ने पिछले 10 सालो में ऐतिहासिक फैसले लेकर देष की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया है। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उनका स्वागत किया।

जेपी नड्डा ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प के साथ आज हम आगे बढ़ रहे हैं, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत बनाये जाने को लेकर मोदी सरकार लगातार प्रयास कर रही है और देश में सभी वर्गाे को ध्यान में रखकर जन कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है, जिसको लाभ देश की जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मोदी सरकार के द्वारा लोगों को बचाने का काम किया, वैक्सीन बनाई गई।  वही करीब कोरोना वैक्सीन कम समय मे बनाकर मिसाल कायम कर दुनिया के 100 से अधिक देशों को वैक्सीन निर्यात करने का भी काम किया गया।

इसके साथ ही ज्यादा लोगों को मुफ़्त राशन देने का काम मोदी सरकार द्वारा किया जा रहा है, वह सौर ऊर्जा लगाने के काम को तेजी से आगे बढाया जा रहा है और आने वाले कुछ समय में लोगो के बिजली के बिल जीरो हो जायेगें। उन्होंने कहा कि पहले लोग गंभीर बीमारी से इलाज नहीं करा पाते थे, सरकार से मदद लेने के लिये दर-दर भटकते थे। परन्तु मोदी सरकार द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य योजना के तहत हर व्यक्ति का पांच लाख का निशुल्क इलाज किया जा रहा है। भाजपा के संकल्प पत्र में अब 70 साल से ऊपर के लोगो को भी पांच लाख तक का उपचार देने का वादा किया है।

जेपी नड्डा ने कहा कि पहले महिलाएं घरों में लकड़ी जलाकर खाना बनाती थीं, लेकिन मोदी सरकार ने उज्ज्वल योजना दी गई। पूर्व सैनिक 40 साल से ‘वन रैंक वन पेंशन’ की लड़ाई लड़ रहे थे, लेकिन मोदी सरकार ने ‘वन रैंक वन पेंशन’ के लिए एक लाख करोड़ खर्च  करके लागू किया।

वहीं जनसभा में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड को बेहतर और श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए सरकार काम कर रही है। यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य है, नकल विरोधी कानून को संकल्प पत्र में स्थान दिया गया है। दंगा विरोधी कानून बनाया है, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा, लेकिन कांग्रेस उसमे में भी राजनीति कर रही है। उत्तराखंड के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ करने की किसी को इजाजत नहीं देंगे। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। हमें विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करना है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज देश आगे बढ़ रहा है। उन्होने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस मुददावहीन है वह जब चुनाव हारती है तो ईवीएम का बहाना बनाती है। उन्होने जनसभा में  टिहरी संसदीय क्षेत्र की प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह को भारी मतो से विजयी बनाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *