रूद्रनाथ में तोड़फोड़ जांच टीम ने लिया जायजा, सभी मूर्तियां सुरक्षित

चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के गर्भ गृह, पुजारी आवास और धर्मशाला के दरवाजे तोड़े जाने के मामले की जांच के लिए पुजारी के प्रतिनिधि के साथ पुलिस टीम घटनास्थल से जांच कर वापस लौट आई है। अज्ञात लोगों द्वारा की गई की गई तोड़ फोड़ मे भगवान रुद्रनाथ का विग्रह और मंदिर के अंदर सभी मूर्तियां सुरक्षित हैं। इन्हें कोई नुक्सान नहीं पहुंचा है। और ना ही मंदिर से कोई मूर्ति अथवा वस्तु चोरी हुई है। रुद्रनाथ से वापस लौटी जांच टीम ने अपनी प्रथम दृष्टया और पहले निरीक्षण की रिपोर्ट तैयार कर रही है।

पुलिस उपाधीक्षक धन सिंह तोमर ने बताया रुद्रनाथ से टीम गोपेश्वर लौट आई है। जांच दल ने पाया मुर्तिया सुरक्षित हैं, मंदिर में कोई चोरी नहीं हुई हैl शीघ्र ही एक और टीम रुद्रनाथ में हुई वारदात के निरीक्षण के लिए जायेगी, जिसमें पुलिस, वन विभाग और पुजारी शामिल रहेंगे। रुद्रनाथ मंदिर में हुए नुकसान की जानकारी मिलते ही जनता, हक-हकूकधारियों, पुजारियों, स्थानीयों, व्यपारियों, संत-महात्माओं और धर्म जगत के लोगों ने आक्रोश जताते हुए बीते दिन जिला मुख्यालय पर जलूस प्रदर्शन कर घटना की तत्काल जांच की मांग की थी। जिस पर प्रशासन ने पुलिस, वन विभाग, राजस्व, पुजारी समिति व हकहूकूकधारियों के एक जांच दल को रुद्रनाथ भेजा थाl मंदिर में हुई तोड़फोड़ और वहां पहुंचाए गए नुकसान की एफआईआर गोपेश्वर थाने में दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *