Dehradun News: आपदा कन्ट्रोल रूम पंहुचे मुख्यमंत्री धामी, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

Dehradun News: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश जारी है, जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आज सीएम धामी देहरादून के आपदा कन्ट्रोल रूम पंहुचे, जहां उन्होंने प्रदेश के हालातों और भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया।

प्रदेश में पिछले कई घंटों से भारी बारिश का सिलसिला जारी है, मौसम विभाग ने अब सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस बीच  सीएम पुष्कर सिंह धामी आज सचिवालय पहुंचे और आपदा कन्ट्रोल रूम में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए, साथ ही बंद सड़कों को जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिए।

Dehradun News:  Dehradun News: 

बता दें कि भारी बारिश से हुए भूस्खलन से राज्य की 275 से ज्यादा सड़कें बंद हैं और प्रशासन द्वारा मार्ग को खोलने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही कई क्षेत्रों में नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है, जिसके बाद शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। तो प्रशासन की तरफ से नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।

राज्य में बारिश से 195 सड़के बंद हैं और आपदा के कारण अभी तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही 29 लोग लोगों गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ऐसे में आज मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों से फीड बैक लिया और जल्द से जल्द व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश भी दिए।

Dehradun News:  बैठक के बाद सीएम धामी ने कहा कि- “आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति के विषय में जानकारी ली। सभी जिलाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहते हुए किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों को सड़क, विद्युत, पेयजल जैसी व्यवस्थाएं बाधित होने की दशा में तत्काल कार्रवाई कर इनके सुचारू संचालन हेतु निर्देशित किया। इस दौरान सेना, NDRF, SDRF द्वारा तैनात की गई फोर्स के बारे में जानकारी लेकर 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *