Dehradun: देहरादून में उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में हुए निवेश प्रस्तावों की ‘ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में सम्मिलित हुआ, अभी तक प्रदेश में ₹71 हजार करोड़ की ग्राउंडिंग की जा चुकी है, हमारी सरकार प्रदेश में हुए अभूतपूर्व निवेश को धरातल पर उतारने हेतु संकल्पबद्ध है।
इस अवसर पर प्रदेश के विकास से सम्बंधित 11 परियोजनाओं का शिलान्यास किया व उद्योग विभाग के 64 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। साथ ही स्टार्टअप उत्तराखण्ड ग्रैंड चैलेंज 2022-23 के विजेताओं को भी पुरस्कृत भी किया। इसके बाद सीएम धामी ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद हमारा प्रदेश निवेश का नया हब बन कर उभर रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य की सुदृढ़ कानून व्यवस्था, बेहतर रोड कनेक्टिविटी व निवेश की अनुकूलता के कारण देश-विदेश के निवेशक यहाँ निवेश करने हेतु उत्सुक हैं एवं इन्वेस्टर्स समिट में हुए निवेश की ग्राउंडिंग निरंतर बढ़ती जा रही है।