Dehradun: उत्तराखंड की लोककलाकार गीता उनियाल का हुआ निधन

Dehradun: उत्तराखंड की प्रसिद्ध अभिनेत्री गीता नेगी उनियाल का निधन हो गया है, गीता उनियाल ने देश-विदेश के मंचों पर उत्तराखंड की संस्कृति को नई पहचान दी थी। गीता के निधन से उत्तराखंड कला जगत में मातम पसरा है।

उन्होंने 300 से ज्यादा वीडियो एलबमो और 17 फीचर फिल्मों में गीता ने किरदार निभाया था, जानकारी के अनुसार वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थी, उन्हें साल 2020 में कैंसर हुआ था और एक बार सफल सर्जरी होने के बाद वह दोबारा कैंसर से ग्रसित हो गईं। लेकिन इतनी गंभीर बीमारी होने के बावजूद उन्होंने अपने काम को जारी रखा और हाल ही में रिलीज हुई ‘जय मां धारी देवी’ में उन्होंने शानदार अभिनय भी किया।

बता दें कि उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री में गीता का  20 साल का सफर रहा, इस दौरान उन्होंने मेरु गौं, कन्यादान, खैरी का दिन, जय मां धारी देवी के साथ ही लगभग 15 उत्तराखंडी फीचर फिल्मों और 300 गढ़वाली म्यूजिक एल्बम में काम किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *