Dehradun: विधानसभा सत्र को लेकर अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात

Dehradun: आज से उत्तराखंड मे विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हो चुका है, इस विशेष सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर देहरादून में पुलिस अधीक्षक ने बैठक की गई। विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिस बल को लेकर एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि असामाजिक तत्व माहौल खराब न कर पाएं, इसके लिए पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं।

विधानसभा गेट ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी को आने वाले व्यक्तियों की अच्छी तरह से चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही यह कहा गया कि किसी भी व्यक्ति को ज्वलनशील और संदिग्ध वस्तु के साथ अंदर ना आने दिया जाए। विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलग-अलग जगहों पर मोबाइल टीमों को तैनात किया गया है।

एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि “देखिए विशेष सत्र आहूत किया गया है, इसके तहत हमारी जो विधानसभा की जो पूर्व जिस तरह हम तैयारियां करते हैं। हर जगह जो हमारे एंट्री प्वाइंट है, वहां पर हमारे बैरियर बनते हैं कि वहां पर कोई जुलूस, धरना प्रदर्शन आता है तो उसको वहां पर रोका जाता है। साथ ही-साथ मोबाइल पार्टियां बढ़ाई गई हैं। हमारी फोर्स को देखा जाए तो हमने 12 राज्य पदाधिकारी इसमें लगाए हैं, अलग-अलग प्रभारी बैरियर के। और चाहे वो गिरफ्तारी टीम के हो, या अन्य जुलूस के साथ लगाए गए हैं। साथ ही हमारी ढाई कंपनी पीएसयू का डिप्लॉयमेंट हुआ है। साथ ही साथ हमारे 200 के ऊपर कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल और 100 के ऊपर इंस्पेक्टर है जो हमारी विधानसभा की सिक्योरिटी में लगे हैं। साथ ही साथ जो शहर के संवेदनशील इलाके होते हैं वहां भी हमने मोबाइल पार्टी लगाईं हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *