Dehradun: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी शुरू

Dehradun: लोकसभा चुनाव होने में कुछ महीने बाकी है, जिसको लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। उत्तराखंड में भी भाजपा पार्टी ने चुनावों को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।

बता दें कि भारत में 18वीं लोकसभा के सदस्यों के चुनाव के लिए अप्रैल और मई 2024 तक लोकसभा चुनाव होने की उम्मीद है, साथ ही लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है. पिछला लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई 2019 में हुए थे. चुनाव के बाद, भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने केंद्र सरकार बनाई थी।

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि अब महज 3 या 4 महीने के अंदर लोकसभा के चुनाव का बिगूल बजाने वाला है, भारतीय जनता पार्टी चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहती है। संगठनआत्मक स्तर पर बूथ स्तर पर हमने 11 लोगों की इकाई समिति ,पन्ना टोली का भी गठन किया है

उन्होंने कहा कि 30 मतदाताओं पर हमारा एक पन्ना प्रमुख रहेगा। उन सभी लोगों का विभिन्न स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक व्यक्तियों की क्या जिम्मेदारी है ? बूथअध्यक्ष की क्या जिम्मेदारी है… बूथ सचिव की क्या जिम्मेदारी है । बूथ स्तर पर हमने मन की बात कार्यक्रम का भी साल में हमने एक प्रमुख बनाया गया है साल में होने वाले 6 कार्यक्रम का भी हमने एक प्रमुख बनाये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *