Dehradun: हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर पुलिस ने बताया कि लच्छीवाला टोल प्लाजा पर रेत से लदे डंपर ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, डोईवाला थाने के अधिकारी ने बताया कि कार खंभे और डंपर के बीच फंस गई थी, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई, जिससे टोल प्लाजा पर अफरा-तफरी मच गई, डंपर ट्रक देहरादून से डोईवाला की ओर आ रहा था, तभी वे अनियंत्रित हो गया। अधिकारी ने बताया कि डंपर ट्रक को जब्त कर लिया गया है और जांच जारी है।
विधायक बृज भूषण गैरोला मौके पर पहुंचे और बताया कि शव बरामद कर लिए गए हैं, एसपी जया बलूनी ने बताया कि “मृतकों की पहचान कर ली गई है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है, डंपर के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।”
एसपी जया बलूनी ने कहा कि ”मॉर्निंग में हमारे पास सूचना आई थी लगभग 7.35 मिनट के आस-पास के टोल पर कोई एक्सीडेंट हुआ है। जब यहां मौके पर पहुंचकर देखा गया तो यहां पर पता चला कि एक ये डंपर था जोकी देहरादून की तरफ की तरफ से डोईवाला की तरफ जा रहा था। तो टोल पर जो खड़ी हुई गाड़ियां थीं उसमें इसने टक्कर मारी है शायद इसके ब्रेक फेल हुए है ऐसा लग रहा है। या फिर और कोई स्पीड की वजह से भी ये हादसा हो सकता है।”
विधायक बृज भूषण गैरोला ने बताया कि ”आज सुबह 7.30 बजे के लगभग समय का समय है और दो व्यक्ति उनका आज इसमें टोल प्लाजा में एक्सिडेंट में डेथ हुई है और ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और बहुत दुखद घटना है। हम सब लोग आहत हैं। हमने देखा कि जब से ये टोल प्लाजा बना है तब से रोज एक्सिडेंट होते रहते हैं। नित्य दिन घटनाएं घट रही हैं।”