Dehradun: उत्तराखंड में इंडिया के नाम पर सियासत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के बयान पर आप की प्रतिक्रिया

Dehradun:  उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद ने संसद भवन में इंडिया शब्द को हटाने को लेकर अपना एक वक्तव्य दिया था, जिसके बाद उत्तराखंड में सियासत पूरी तरीके से गरमा गई है।

आम आदमी पार्टी के समन्वय समिति के अध्यक्ष ज्योत सिंह बिष्ट ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देशभक्ति का गुणगान करने वाली पार्टी इंडिया शब्द से अचानक नफरत करने लगी है, उन्होंने इशारों-इशारों में उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके एक सांसद ने संविधान से इंडिया शब्द हटाने के लिए संसद में वक्तव्य दे रहे हैं और पूरी बीजेपी मौन है।

Dehradun:  Dehradun: 

उन्होंने कहा कि इस वक्त पर के इनाम के रूप में नरेश बंसल भाजपा का राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं, लगता है कि इनकी देशभक्ति अब इंडिया के साथ नहीं बल्कि इंडिया के खिलाफ हो गई है। भाजपा का नेतृत्व या तय नहीं कर पा रहा है कि उनको इंडिया के साथ रहना है या इंडिया के खिलाफ जाना है, वह उन्होंने कहा कि देशभक्ति और देशद्रोही का सर्टिफिकेट बांटने वाले इंडिया के गठन से मानसिक रूप से अचेत अवस्था में है।

Dehradun:  भाजपा के नेता इंडिया को गुलामी का प्रतीक बता रहे हैं साथ ही उन्होंने यह भी कहा इससे यह लगता है कि इंडिया गठबंधन की यह पहली जीत है, जिस किसी को भी इंडिया नाम से दिक्कत है उसे देशद्रोही को पाकिस्तान जाकर बस जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *