रुद्रप्रयागः सावन के दूसरे सोमवार को विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. इसी कड़ी में शिवभक्त बाबा केदार के धाम में पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं. साथ ही जलाभिषेक कर रहे हैं. सावन मास शुरू होते ही केदारधाम सहित निचले क्षेत्रों मां गौरी माई मन्दिर गौरीकुंड, शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण, और विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में बड़ी संख्या में शिव भक्त जलाभिषेक करने आ रहे है। सावन मास के दूसरे एवं कावड़ यात्रा के आखरी सोमवार को केदारनाथ धाम में बड़ी संख्या में शिव भक्त उपस्थित रहे। बाबा के जयकारों से केदारपुरी भक्तिमय हो गयी। हालांकि मौसम खराब होने से हेली सेवा बाधित रही।