Corbett Park: देश में ज्यादातर पर्यटक जगहों पर जमकर सैलानी आ रहे हैं, उत्तराखंड के रामनगर में कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान भी इससे अछूता नहीं है।
हालांकि यहां बने होटलों, रिसॉर्ट्स में पर्यटकों को वन्यजीवों की सुरक्षा और आराम का ध्यान रखते हुए घूमने की इजाजत मिलती है। कॉर्बेट प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर नए साल के जश्न के दौरान कुछ नियमों का सख्ती से पालन करने की गुजारिश की है।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिंदरपाल सिंह ने बताया कि “इसमें देखिए कॉर्बेट की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई है। सभी होटल स्वामियों के लिए भी और आम जन के लिए भी, तो उसका पालन वो करेंगे 31 के समय क्योंकि इसमें एक ‘साइलेंट जोन’ घोषित रहता है। तो वो उन क्षेत्रों के जो कॉर्बेट की बाउंड्री है उसके 500 मीटर का दायरा रहता है। उसमें जो निर्धारित मानक है, उसी के अनुसार वो जो भी ध्वनि उनका उत्पादन का रहता है वो उसी के हिसाब से करेंगे। अगर उसमें किसी प्रावधानों का उल्लंघन होता है, तो उसमें नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।”
जश्न मनाने ठीक है लेकिन इस दौरान किसी दूसरे व्यक्ति और जंगली जानवरों को दिक्कत ना हो इसका भी ध्यान रखना जरूरी है, अधिकारियों को उम्मीद है कि यहां आने वाले सैलानी इस बात का ध्यान रखते हुए यहां के नजारों का लुत्फ उठाएंगे।