Chardham Yatra 2023: गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू, सीएम धामी ने की पूजा

Chardham Yatra 2023: उत्तराखंड में आज विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है। गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुल जाएंगे और इसके साथ ही यात्रा शुरू हो जायेगी। ऐसे में गंगोत्री धामी गंगोत्री धाम पहुंच चुके है और कपाट खुलने के दौरान वही मौजूद रहेंगे। राज्य सरकार इस बार चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है साथ ही तीर्थयात्रियों को यात्रा मार्ग पर पहले से बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।

आज अक्षय तृतीय के अवसर पर गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। मां गंगा की विग्रह डोली भैरो घाटी से गंगोत्री धाम पहुंच चुकी है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी गंगोत्री धाम पहुंच गए हैं। सीएम धामी ने चारधाम धाम यात्रा शुरू होने पर कहा कि- “समस्त प्रदेशवासियों की ओर से चारधाम यात्रा हेतु देवभूमि में पधारने वाले सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। हमारी सरकार अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर प्रारंभ हो रही “चारधाम यात्रा-2023″ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु वचनबद्ध है।”

Chardham Yatra 2023:Chardham Yatra 2023:

कपाट खुले:

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा, तीर्थयात्रियों का पहला जत्था हरिद्वार से यमुनोत्री धाम के लिए रवाना हो गया है। गंगोत्री के कपाट दोपहर 12:13 मिनट पर खुल गए और यमुनोत्री के कपाट 12:41 मिनट पर खुलेंगे। मां गंगा की डोली आर्मी बैंड की धुनों के साथ गंगोत्री धाम के लिए रवाना हो गई है। आज यात्रा का पहला दिन है साथ ही गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई है। इसके साथ ही धामी सरकार ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

पुलिस कंट्रोल रूम-100, 112
स्वास्थ्य व एंबुलेंस सेवा-104, 108
आपदा प्रबंधन कंट्रोल सेंटर-0135-276066, टोल फ्री नंबर-1070
चारधाम टोल फ्री नंबर- 0135-1364, 0135-3520100
पर्यटन विभाग का चारधाम कंट्रोल रूम-0135-2559898, 255627

Chardham Yatra 2023: स्वास्थ्य सचिव डा. राजेश कुमार ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारियां की हैं और यात्रा के लिए गाइडलाइन यानी एसओपी भी जारी कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि यात्रा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि पहाड़ के मौसम के अनुकूल ही यात्रा शुरू करें बना लें। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर इस बार सरकार का विशेष फोकस है और चारों धाम में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने केलिए 130 डाक्टरों की तैनाती की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *