अगले 48 घंटे में बारिश और बर्फबारी के आसार, कोल्ड वेव का ऑरेंज अलर्ट भी जारी

देहरादून। उत्तराखंड में दिसंबर के अंतिम हफ्ते में सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। प्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक हाड़ कंपाने वाली ठंड से लोगों को जीना मुहाल हो गया है। गुरूवार को सुबह देहरादून में घना कोहरा छाया रहा। वहीं हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर समेत अधिकतर मैदानी जिले कोहरे के आगोश में हैं। सुबह से ही सूर्यदेव ने दर्शन नहीं दिए हैं।

बारिश और बर्फबारी की संभावना

उत्तराखंड के पांच जिलों के पर्वतीय इलाकों में अगले 48 घंटे के दौरान बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इससे तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और प्रदेश में ठंड बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने शीतलहर को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, गुरुवार सुबह से ही राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई इलाकों में हुए सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, राज्य के कुछ इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इसके चलते उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और देहरादून के पर्वतीय इलाकों में बारिश व बर्फबारी की संभावना है। हालांकि, मौसम का बदला मिजाज सिर्फ 48 घंटे तक ही देखने को मिलेगा। 31 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ने से ठंड का असर कम होगा।

जम रहे प्राकृतिक जलस्रोत

सीमांत जिले पिथौरागढ़ में बगैर वर्षा के ही कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। धारचूला तहसील के चीन सीमा से सटे गांव गुंजी और कुटी में प्राकृतिक जलस्रोत जमने लगे हैं। रात में पारा -13 डिग्री तक पहुंच रहा है। धारचूला तहसील के अंतर्गत 10 से 11 हजार फीट की ऊंचाई पर बसे गांव गुंजी और कुटी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिन में धूप खिलने से लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है, लेकिन रात में यहां पारा काफी नीचे जा रहा है।

केदार घाटी में शीतलहर का प्रकोप

केदार घाटी में मौसम के मिजाज बदलने से एक बार केदार घाटी फिर शीतलहर जारी है। केदार घाटी के हिमालयी क्षेत्रों में बादल छाने व निचले भूभाग में सर्द हवाओं के चलने से तापमान में भारी गिरावट महसूस की जा रही है। हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी का आगाज होने से सम्पूर्ण केदार घाटी शीतलहर की चपेट में आ गयी है। आने वाले समय में यदि मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई तो हिमालयी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *