मंदिर में प्रवेश पर दलित युवक की पिटाई मामले का केंद्रीय अनुसूचित आयोग ने लिया संज्ञान

उत्तरकाशी जिले में मोरी क्षेत्र के सालरा गांव में मंदिर में प्रवेश को लेकर दलित युवक की पिटाई मामले का केंद्रीय अनुसूचित आयोग ने कड़ा संज्ञान लिया। मामले की जांच के लिए आयोग की वरिष्ठ सदस्य अंजू बाला की अगुवाई में टीम सोमवार का मोरी पहुंच कर पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज करेगी। केंद्रीय अनुसूचित आयोग की टीम के साथ पूर्व सांसद तरुण विजय भी साथ रहेंगे।

पूर्व सांसद तरुण विजय भी आयोग की टीम के साथ उत्तरकाशी जाएंगे। उन्होंने कहा कि जातिभेद का विष फैलाने वाले धर्म के शत्रु हैं। उन्होंने कहा कि वे दलित उत्पीड़न के खिलाफ लड़ते रहे हैं।

बता दें कि बीते दिनों उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लाक के बेनोल गांव निवासी अनुसूचित जाति के आयुष की मंदिर में प्रवेश करने पर मोरी क्षेत्र के कुछ लोगों ने जलती लकड़ी से पीटा। युवक दून अस्पताल में भर्ती है। अभी तक घायल आयुष की हालत में सुधार नहीं आया है। रविवार को देहरादून पहुंचे विवेचना अधिकारी प्रशांत कुमार के सम्मुख घायल युवक कोई बयान नहीं दे पाया। युवक गंभीर रूप से चोटिल होने के साथ ही इस घटना के बाद काफी घबराया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *