मिसाल बना बहन के लिए भाईयों का अगाध प्रेम और समर्पण, देखें वीडियो

आपने अक्सर देखा होगा कि एक भाई अपनी बहन को शादी के वक़्त डोली में बिठाकर विदा करता है। लेकिन भाई बहन के रिश्ते की मिसाल देता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो पिथौरागढ़ जिले के चमाली गांव का है जहां पर शैलकुमारी इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली दिव्यांग बहन को उसके दो भाई डोली में बिठाकर उसे उसके परीक्षा केंद्र से घर ले जा रहे हैं। भाई-बहन के हौसले की तारीफ करते हुए लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे है।
दरअसल ये वीडियो चमाली गांव की रहने वाली संजना और उसके दो भाई पारस और आकाश का है। संजना की इन दिनों परीक्षा चल रही है। चलने में असमर्थ संजना को उसके दोनों भाई डोली में बिठाकर आधा किलोमीटर दूर स्थित स्कूल तक पहुंचाते हैं। दिव्यांग संजना और उसके दोनों भाइयों की लगन और मेहनत की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं। गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली संजना भले ही चलने-फिरने में असमर्थ है। बावजूद इसके संजना के सपनों की उड़ान बहुत ऊंची है। संजना पढ़ाई करके शिक्षक बनना चाहती है और आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार का सहारा बनना चाहती है। और दिव्यांग संजना के सपनों को पूरा करने का बीड़ा उसके दो भाइयों ने उठाया है। फिलहाल संजना 10 वीं की परीक्षाएं दे रही है। उसके घर से परीक्षा केंद्र की दूरी 14 किलोमीटर है। जिसे देखते हुए भाई-बहनों ने लोधियागैर में कमरा लिया है। लेकिन यहाँ से भी परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए आधा किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। जिस स्कूल में संजना पेपर दे रही है वहाँ संजना के बैठने के लिए विशेष इंतजाम किया गया है। साथ ही उसकी मदद के लिये एक राइटर भी मुहैया कराया गया है।
संजना के पिता गोविंद राजन की 6 साल पहले मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई, वहीं संजना की मां प्राथमिक विद्यालय डुंगरी में भोजन माता है। संजना के भाई पारस तथा बहन सानिया 12वीं की परीक्षा दे रही है। ऐसे में संजना के परिवार से सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *