Bageshwar: बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत, पार्वती दास ने लहराया परचम

Bageshwar: बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत भाजपा ने पांचवीं बार जीत दर्ज की, भाजपा ने कांग्रेस को 2405 मत से पराजित किया. बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 33247 मत मिले और कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार का 30842 मत मिले.

बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को शिकस्त दे दी है, पहले राउंड से ही बीजेपी ने बढ़त लेने के बाद लगातार कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार पिछड़ते चले गए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। तो बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास की जीत के बाद देहरादून बीजेपी मुख्यालय में जीत का जमकर जश्न मनाया, जहां मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी गई।

वहीं बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि बसंत कुमार के सहारे कांग्रेस ने जीत की तैयारी की थी, लेकिन आम जनता ने बीजेपी सरकार की नीतियों विकास कार्यों को देखकर वोट किया है। तो जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जिंदाबाद के नारे लगाए, बता दें कि बागेश्वर सीट पर पूर्व मंत्री स्व. चन्दन राम दास के निधन के बाद उपचुनाव में उनकी पत्नी पार्वती दास को प्रत्याशी बनाया गया था.

Bageshwar: Bageshwar

बीजेपी की जीत के बाद सीएम धामी ने कहा कि “धन्यवाद बागेश्वर! बाबा बागनाथ की पवित्र भूमि बागेश्वर की देवतुल्य जनता को भारतीय जनता पार्टी पर पुनः विश्वास जताने पर हृदयतल से आभार। यह विजय मातृशक्ति, युवाशक्ति और वरिष्ठजनों के भाजपा सरकार पर अटूट विश्वास का प्रमाण है। इस उपचुनाव में बागेश्वर विधानसभा की सम्मानित जनता ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनहितैषी योजनाओं पर मुहर लगाई है। राष्ट्रवाद, लोककल्याण एवं सुशासन को समर्पित यह ऐतिहासिक जीत बागेश्वर के चहुंमुखी विकास का नया अध्याय लिखेगी। बागेश्वर विधानसभा से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक श्रीमती पार्वती दास जी को उनके उज्ज्वल कार्यकाल हेतु हार्दिक शुभकामनाएं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *