विनय भट्ट श्रीनगर
किर्गिस्तान में एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के गोल्ड मेडल विजेता देवांश नौटियाल अपने गृह नगर श्रीनगर पहुंचे. इस मौके पर स्थानीय जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान युवाओं ने बाइक रैली निकालकर बाजार के मुख्य मार्गों पर देवांश का स्वागत किया. 26 नवम्बर को किर्गिस्तान में एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में आर्यन कंडारी और देवांश नौटियाल ने गोल्ड मेडल जीतकर अंतरराष्ट्रीय फलक पर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. सोमवार को श्रीनगर पहुंचने पर देवांश नौटियाल का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर स्थानीय लोगों ने देवांश और उनके पिता दीपक नौटियाल को बधाई और शुभाकामनाएं दी. इस दौरान देवांश नौटियाल ने कहा कि वे अब अमेरिका में आयोजित होने वाली चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने जा रहे हैं. चैंपियनशिप लिए वे तैयारियों में जुट गए हैं. उन्होंने बताया कि ये चैंपियनशिप फरवरी 2023 में आयोजित होगी. वहीं देवांश के परिजन देवांश की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं. देवांश की मां कहती हैं कि उनका बेटा जितना अच्छा पावरलिफ्टिंग में है, उसी तरह पढ़ाई में भी अव्वल रहा है. वो खेलकूद के साथ पढ़ाई को भी उतना ही समय देता है.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.