अंकिता का एम्स में पोस्टमार्टम जारी, दोषियों को फांसी की मांग पर अड़े राज्य आंदोलनकारी समेत कई लोग

नीरज गोयल

ऋषिकेश। चीला पावर हाउस बैराज से एसडीआरएफ की टीम ने शनिवार की सुबह अंकिता का शव बरामद कर लिया गया है। अंकिता के पिता और भाई ने शव की पहचान कर ली है। जिसके बाद अंकिता के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। इस दौरान भारी संख्या में आक्रोशित लोग वहां इक्ट्ठा हो गए और दोषियों को फंसी देने की मांग करने लगे। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एम्स के पोस्टमार्टम हाउस के पास भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

राज्य आंदोलनकारी समेत कई लोग दोषियों को फांसी की मांग पर अड़े

बता दें कि एम्स ऋषिकेश के बाहर आक्रोशित ग्रामीणों के साथ भाजपा कांग्रेस और यूकेडी के कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि पहुंच चुके हैं। सभी लोग एक साथ मिलकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। और सरकार से मांग कर रहे हैं कि जो भी दोषी है उनको फांसी दी जाए।

गौर हो कि 6 दिन से लापता अंकिता भंडारी का शव आज बरामद हुआ। एडिशनल एसपी शेखर सुयाल द्वारा लड़की के पिता को और भाई को मौके पर ले जाकर शिनाख्त कराई गई। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स लाया गया। शाम तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आजएगी  जिसके बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा।

सीएम धामी ने जताया दुख

पीड़िता का शव मिलने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर इस घटना को दुःखद बताया। सीएम ने कहा- आज प्रातः काल बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया। इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी जी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के भी आदेश दे दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *