गजब ! यहां दो छात्रों को पढ़ा रहे तीन टीचर

नमिता बिष्ट

एक ओर जहां देश के स्कूलों में कम शिक्षक होने का दावा भले ही किया जाता है, लेकिन उत्तराखंड में एक ऐसा अनोखा स्कूल है, जहां छात्रों से ज्यादा शिक्षक हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं विकासनगर ब्लॉक के दूरस्थ प्राथमिक स्कूल पष्टा की। इस स्कूल में कई साल से छात्र संख्या लगातार घटती जा रही है। वर्तमान शिक्षा सत्र में इस स्कूल में सिर्फ दो छात्र अध्ययनरत हैं और तीन शिक्षक उन्हें पढ़ाते हैं।

दो छात्रों को पढ़ा रहे तीन टीचर
इन दो छात्रों के लिए विभाग ने पहले से ही दो शिक्षक तैनात किए थे। हाल ही में हुई पदोन्नति के दौरान यहां हेडमास्टर की तैनाती भी कर दी गई है। अब स्कूल में छात्र दो और शिक्षक तीन हो गए हैं। ऐसा नहीं है कि स्कूल में छात्र संख्या की वास्तविक जानकारी अधिकारियों को नहीं थी।

सहायक अध्यापिका को इसी स्कूल में तैनाती
बता दें कि हर साल शिक्षा सत्र की शुरुआत में ब्लॉक से लेकर जिला और निदेशालय स्तर तक प्रत्येक स्कूल की छात्र संख्या मुहैया कराई जाती है। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से पोर्टल भी बनाया गया है। वहीं प्राथमिक स्कूल ढकरानी में पहले से ही हेडमास्टर तैनात हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने स्कूल की सहायक अध्यापिका को इसी स्कूल में पदोन्नति दे दी है।

शिक्षा विभाग के संज्ञान में मामला
वहीं खंड शिक्षाधिकारी वीपी सिंह का कहना है कि मैंने अभी पदोन्नति सूची देखी नहीं है। जिस भी स्कूल में मानक से अधिक शिक्षकों की तैनाती होगी, उन्हें जल्द ही अन्य स्कूल में समायोजित किया जाएगा। जिस स्कूल में दो हेडमास्टर हैं, वहां से एक हेडमास्टर को अन्य स्कूल में तैनात किया जाएगा। मामला संज्ञान में आने पर शिक्षिका की पदोन्नति निरस्त कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *