गजब: अब भैंस ढूंढने निकली उत्तराखंड पुलिस, CM धामी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज

नमिता बिष्ट

हल्द्वानी में महिला की भैंस चोरी का मामला आठ महीने बाद सुलझ पाया है। सात महीने से मुकदमा दर्ज कराने के लिए महिला दर दर भटक रही थी, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो पाई। अब मामला सीएम दरबार पहुंचा तो भैंस चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ और पुलिस दोनों भैंसों की तलाश में जुट गई है। भैंस चोरी के मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी की दखल के बाद अब महिला को उम्मीद है कि उनकी भैंसें मिल जाएंगी।

आठ महीने से भटक रही थी खष्टी देवी

जानकारी के मुताबिक इसी साल 22 जनवरी की सुबह हल्द्वानी के मंडी चौकी में खष्टी देवी नाम की विधवा महिला शिकायत लेकर पहुंची थी। हाथीखाल-अर्जुनपुर में रहने वाली खष्टी देवी की शिकायत थी कि उनकी दो दुधारू भैंस गोठ में बंधी थी। 21 जनवरी की रात दोनों भैंसों की चोरी हो गई। अगले दिन महिला भैंस चोरी की शिकायत लेकर मंडी पुलिस चौकी पहुंची, लेकिन पुलिस ने उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की। खष्टी देवी के बेटे हरीश पंत ने कहा कि उन्होंने उसी समय चौकी इंचार्ज को भैंस चोरों के बारे में बेहद अहम सबूत भी सौंपे थे। जहां से भैंसों की चोरी हुई, वहां पर एक पर्स और विजिटिंग कार्ड गिरा था। हरीश पंत ने ये सबूत पुलिस को सौंप दिए थे। आरोप है कि सबूत देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

सीएम दरबार पहुंचा भैंस चोरी का मामला

हरीश ने आरोप लगाया कि उससे चौकी के कई चक्कर लगवाए। यहां तक कि वह कोतवाली से लेकर डीआईजी के दफ्तर तक गया, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। हरीश पंत बताते हैं कि उनकी दोनों भैंस 20-20 लीटर दूध देती थी। इसी से परिवार का गुजारा होता था। अचानक भैंस चोरी होने से परिवार आर्थिक संकट से घिर गया। फिर भी पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। अब थक-हारकर उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रार्थनापत्र भेजा। सीएम कार्यालय से निर्देश आने के बाद महिला की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

केस दर्ज होने पर ली राहत की सांस

सीएम धामी के दफ्तर के दखल के बाद अब खष्टी देवी के पास चौकी इंचार्ज से लेकर पुलिस कप्तान तक के लगातार फोन आ रहे हैं। हल्द्वानी सर्किल के सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धौनी के मुताबिक कोतवाली पुलिस ने अनजान व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ ने कहा कि आईपीसी की धारा 380 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस दोनों भैंसों की तलाश में जुटी है। सीएम दरबार में मामला पहुंचने के बाद भैंस चोरी का ये मामला हाईप्रोफाइल हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *