Almora: अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच दिलचस्प मुकाबला

Almora: अल्मोड़ा उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों में से एक है, 2019 के आम चुनाव में बीजेपी ने राज्य की सभी पांच सीटों पर जीत हासिल की, पार्टी ने मौजूदा सांसद अजय टम्टा को 2024 का आम चुनाव लड़ने के लिए अल्मोड़ा से फिर से उम्मीदवार बनाया है।

अजय टम्टा केंद्र सरकार में कपड़ा राज्य मंत्री रह चुके हैं, उन्होंने बीजेपी सरकार की तरफ से शुरू की गई अलग-अलग विकास की परियोजनाओं का हवाला देते हुए दावा किया कि वह अल्मोड़ा से अपनी लगातार तीसरी जीत हासिल करेंगे। लोकसभा चुनाव में राज्य की केवल अल्मोड़ा सीट पर ही पुराने प्रतिद्वंद्वियों बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा और काँग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के बीच टक्कर होने जा रही है।

इस लोकसभा सीट के तहत आने वाली गंगोलीहाट विधानसभा सीट के बीजेपी के समर्थकों का कहना है कि उनके क्षेत्र में स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं की कमी है लेकिन इसके बावजूद भी वे बीजेपी उम्मीदवार को ही वोट देंगे। बीजेपी के उम्मीदवार अजय टम्टा के सामने कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप टम्टा हैं, उन्होंने 2009 में अल्मोडा से जीत हासिल की थी, लेकिन वह वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं।

अल्मोड़ा के वोटरों का कहना है कि विकास की कमी और बेरोजगारी और पलायन यहां के मुख्य मुद्दे हैं। कुछ मतदाता अपने नेताओं से पर्यावरण को लेकर भी ध्यान देने की अपील कर रहे हैं, यह उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य के लिए सबसे अहम मुद्दा है, उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा।

बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा का कहना है कि “पहली बार मेरा लोकसभा क्षेत्र रेलवे कनेक्टिंग हुआ है, भोजीपुरा-पीलीभीत-टनकपुर को हमने बड़ी लाइन दी है। आठ ट्रेनें वहां से चल रही है ऐसे ही एयर कनेक्टिविटी नहीं थी मेरी लोकसभा में, पहली बार मेरी लोकसभा के अंदर 25 साल से बने हुए रनवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (डीजीसीए) की तरफ से क्लियरेंस मिलने के बाद मेरी देहरादून की फ्लाइट चालू हुई है, थोड़े दिनों के बाद हम दिल्ली की फ्लाइट भी चालू कर रहे हैं। जहां हमको 24 से 25 घंटे लगते थे वहां पर सिर्फ एक घंटे लग रहे हैं, तो ये हमको बड़ी ये सुविधाएं मिली हैं औऱ इसीलिए सबसे बड़ी समस्या जो थी वो समय की बहुत बड़ी बचत हुई है।”

बीजेपी कार्यकर्ताओ का कहना है कि “मुख्य मुद्दा यही है यहां का स्वास्थ्य और शिक्षा, बाकी तो सब ठीक है मोदी जी को हम बहुत सपोर्ट करते हैं और उनकी वजह से काफी चीजों का बहुत फायदा भी हुआ है। आगे भी हम उन्हीं के साथ हैं वैसे भी हम पार्टी से जुड़े हैं बीजेपी से तो बाकी तो जो गंगोलीहाट में पानी की जो समस्या थी वो पूरी हो गई। अभी शिक्षा और स्वास्थ्य दो ही चीजें हैं।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *