देहरादून: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को सेना के तीनों प्रमुखों की मौजूदगी में दिल्ली में अग्निपथ योजना का ऐलान किया था. इस घोषणा के बाद से ही देशभर में विरोध प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया है. उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में भी युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अग्निपथ योजना को ऐतिहासिक फैसला बताया है. सीएम धामी ने कहा कि सेना की 4 साल की नौकरी के बाद जो 75 फीसदी अग्निवीर रिलीव होंगे उत्तराखंड सरकार उन्हें पुलिस, आपदा प्रबंधन और चारधाम प्रबंधन में तैनात करेगी. सीएम धामी ने कहा कि हम किसी को बेरोजगार नहीं रहने देंगे. वही सीएम ने कहा कि अग्निपथ योजना से देश के युवाओं को लाभ होगा। हम केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का स्वागत करते हैं. हमारे युवाओं को ये चिंता नहीं करनी चाहिए कि सेना में 4 साल तक नौकरी करने के बाद उनका क्या होगा.