मद्महेश्वर घाटी में 15 मेगावाट मधु गंगा जल विधुत परियोजना का निर्माण कार्य कर रहे उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम के खिलाफ चुन्नी गांव के ग्रामीणों का आन्दोलन तहसील प्रशासन व उत्तराखण्ड जल विधुत निगम के लिखित आश्वासन के बाद समाप्त हो गया है।
बता दें कि चुन्नी के ग्रामीणों द्वारा एक सूत्रीय मांग को लेकर उत्तराखण्ड जल विधुत निगम के खिलाफ नौ अप्रैल से आन्दोलन किया जा रहा था। ग्रामीणों का कहना था कि मधु गंगा जल विधुत परियोजना का निर्माण कार्य शुरू होने से पूर्व निगम ने ग्रामीणों को फोरवे टैंक से दो इंच सिचाई पेयजल लाइन देने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज जल विधुत परियोजना का निर्माण कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण होने पर निगम के अधिकारी अपने वादे से मुकर रहे हैं। ग्रामीणों का आन्दोलन तहसील प्रशासन के तथा उत्तराखण्ड जल विधुत निगम के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया है