[ad_1]
नई दिल्ली. अगले साल की शुरुआत में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के लिए कांग्रेस (Congress in Uttarakhand Chunav) ने बुधवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक बुलाई है. दिल्ली में होने वाली स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक में सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होनी है.
पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के लिए कांग्रेस की तरफ से ये फैसला लिया गया था कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट मिलेगा. वहीं उत्तराखंड के लिए पार्टी ने अभी तक इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Ganesh Godiyal) ने मांग की है कि ये नियम उत्तराखंड में लागू नहीं हो. दिल्ली में आज होने वाली स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक में इस विषय पर भी चर्चा होनी है.
ये भी पढ़ें- ‘धर्म संसद’ मामला: पुलिस अफसर के साथ हंसते दिखे वसीम रिजवी और नरसिंहानंद, कहा- लड़का हमारी तरफ होगा
अगर उत्तराखंड की बात करें तो यहां कांग्रेस के कई कद्दावर नेता अपने परिवार के अन्य सदस्यों के लिए टिकट मांग रहे हैं. सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने अलावा अपनी बेटी के लिए विधानसभा का टिकट मांग रहे हैं. वहीं नेता विपक्ष प्रीतम सिंह भी अपने बेटे के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं. उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष यशपाल आर्य भी अपने साथ अपने बेटे के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- चार धाम रेल प्रोजेक्ट ने पकड़ी रफ्तार, रेलवे ने तस्वीरों में दिखाया ताज़ा हाल
‘एक परिवार-एक टिकट’ के सवाल पर उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने न्यूज 18 से खास बातचीत में कहा, ‘मैं समझता हूं कि जहां एक परिवार से दो व्यक्ति राजनीति क्षेत्र में हैं और टिकट के बाद जीतने की संभावना रखते हैं, तो ऐसे मामले में विचार हो सकता है और ऐसा कोई नियम नहीं होगा कि कोई जन सेवा करें और एक परिवार से हो तो उसे टिकट नहीं मिले. अगर ऐसा कोई नियम बन रहा है या बना है तो इस पर विचार की आवश्यकता है.’
आपके शहर से (देहरादून)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: कांग्रेस, उत्तराखंड चुनाव 2022
.
[ad_2]
Source link