आचार संहिता से पहले उत्तराखंड पुलिस में भारी तबादले, इधर से उधर किए गए 28 अफसर

[ad_1]

देहरादून. इससे पहले कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आचार संहिता लगे, राज्य सरकार ने छह ज़िलों के पुलिस कप्तानों यानी एसपी समेत 28 अफसरों के ट्रांसफर कर दिए हैं. ज़्यादातर की भूमिका में बदलाव किया गया है जबकि कुछ का तबादला बड़ी भूमिका के लिए भी हुआ है. राज्य के गृह विभाग ने गुरुवार रात जो सूची जारी की, उसके हिसाब से चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी, नैनीताल, हरिद्वार, देहरादून और अल्मोड़ा जैसे ज़िलों में पुलिस कप्तान और उप कप्तानों के चेहरे बदलेंगे. इस पूरी लिस्ट के हिसाब से बड़े बदलावों को एक नज़र में देखिए.

1. हरिद्वार के अपर पुलिस अधीक्षक नगर अब तक कमलेश उपाध्याय थे, अब देहरादून देहात के एसपी होंगे.
2. पुलिस मुख्यालय में अब तक तैनात श्वेता चौबे चमोली एसपी होंगी.
3. चमोली के एसपी यशवंत सिंह अब पौड़ी में एसएसपी होंगे जबकि पौड़ी की एसएसपी रेणुका देवी मुख्यालय जाएंगी.
4. एसडीआरएफ कमान संभाल रहे नवनीत भुल्लर अब टिहरी के एसएसपी होंगे.
5. टिहरी में तैनात तृप्ति भट्ट को अब एसपी इंटेलिजेंस की भूमिका मिली.
6. उत्तरकाशी के एसपी प्रदीप कुमार राय होंगे, तो अब तक यहां रहे मणिकांत मिश्रा एसडीआरएफ जाएंगे.
7. नैनीताल की एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी को रुद्रपुर में 31वीं वाहिनी भेजा गया है.
8. अल्मोड़ा के एसएसपी पंकज भट्ट अब नैनीताल एसएसपी और मंजू नाथ अल्मोड़ा एसएसपी होंगे.
9. चंद्रमोहन को एसटीएफ से कार्यमुक्त कर काशीपुर का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया.
10. हरबंस सिंह हल्द्वानी में अपर पुलिस अधीक्षक होंगे.

इन अफसरों के अलावा, आईपीएस ददन पाल को रुद्रपुर से सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार बनाया गया है, जबकि प्रह्लाद नारायण मीणा को हल्द्वानी के पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय पद से कार्यमुक्त कर सीआईडी एवं सतर्कता सेक्टर में एसपी नियुक्त किया गया है. निवेदिता कुकरेती अब पुलिस अधीक्षक कार्मिक, मुख्यालय होंगी. एसपी, नगर हल्द्वानी जगदीश चंद्र को नैनीताल में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध बनाया गया है. मनोज कुमार कत्याल हरिद्वार के अपर एसपी यातायात एवं अपराध होंगे.

इनके अलावा, प्रकाश चंद, अरुणा भारती, सुरजीत सिंह पंवार, प्रमोद कुमार, हरीश वर्मा, मिथिलेश कुमार सिंह, स्वतंत्र कुमार सिंह, राजेश कुमार भट्ट, विशाखा अशोक भदाणे और हिमांशु कुमार वर्मा जैस आईपीएस व ​वरिष्ठ पुलिस अफसरों के विभाग या भूमिकाएं बदल दी गई हैं. विस्तृत जानकारी के लिए आप उत्तराखंड पुलिस की वेबसाइट पर जानकारी हासिल कर सकते हैं.

आपके शहर से (देहरादून)

उत्तराखंड

उत्तराखंड

टैग: आईपीएस ट्रांसफर, उत्तराखंड सरकार, Uttarakhand Police

.

[ad_2]

Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *