Wrestlers Protest: यूपी में बृजभूषण शरण सिंह के घर पहुंची SIT, कर्मचारियों से पूछताछ कर बयान दर्ज

Wrestlers Protest:  बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ (WFI)के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के लखनऊ और गोंडा स्थित घरों पर पहुंची। पुलिस ने बृजभूषण के 15 कर्मचारियों से पूछताछ की। इनमें ड्राइवर, सुरक्षाकर्मी, माली और नौकर भी शामिल थे। दिल्ली पुलिस की एसआईटी(SIT) टीम में 5 पुलिसकर्मी थे।
लखनऊ में 3 कर्मचारियों से पूछताछ के बाद टीम गोंडा के बिश्नोहरपुर स्थित घर गई। यहां करीब डेढ़ घंटे तक 12 कर्मचारियों से सवाल- जवाब किए। इनका नाम-पता नोट किया। बृजभूषण की वर्किंग और व्यवहार को लेकर पूछताछ की। बयान दर्ज करने के बाद टीम रात 11:30 बजे दिल्ली रवाना हो गई।
बृजभूषण शरण सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने हमसे कोई पूछताछ नहीं की। क्योंकि, पुलिस 2 बार पहले ही 5-6 घंटे दिल्ली में पूछताछ कर चुकी है। हमारे यहां काम कर रहे ड्राइवर-नौकर के बयान दर्ज किए हैं।

आरोपों की जांच :

दिल्ली पुलिस एसआईटी पहले भी इस मामले को लेकर गोंडा में लोगों के बयान रिकॉर्ड कर चुकी है। वह देश के साथ विदेश में भी कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान बीजेपी सांसद पर लगे आरोपों की जांच कर रही है। पिछले लंबे समय से दिल्ली पुलिस की ये जांच जारी है। हालांकि पहलवान लगातार सवाल उठा रहे हैं कि इतने गंभीर आरोपों के बावजूद अब तक बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई। वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।

नौकरी पर लौटे पहलवान : Wrestlers Protest: 

साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट सोमवार को अपनी नौकरी पर लौट आए। तीनों रेलवे में नौकरी करते हैं। नौकरी ज्वाईन करते ही उनके आन्दोलन से नाम वापस लेने की खबरे चलने लगीं, साक्षी ने आंदोलन वापस लेने की खबरों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा- सत्याग्रह चलता रहेगा। उधर, विनेश और बजरंग पूनिया बोले कि अगर नौकरी आंदोलन में बाधा बनी तो उसे 10 सेकंड में छोड़ देंगे।

बताया जा रहा है कि यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग रेसलर अपने बयान से पलट गई है। दावे के मुताबिक, नाबालिग ने दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस थाने में बयान दिए। इसके बाद उसे पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया गया, जहां उसने बयान वापस ले लिया। हालांकि, पिता ने इस बात से इनकार कर दिया है।
इसके पहले बीते शनिवार को पहलवानों और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई थी, जिसके बाद से ही इस मामले में काफी तेजी देखी जा रही है।

बृजभूषण सिंह पर दो FIR दर्ज :

महिला पहलवानों की तरफ से इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन काफी वक्त तक पुलिस ने एफआईआर ही दर्ज नहीं की। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और तुरंत एफआईआर दर्ज हो गई। दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि इस मामले में आरोपी सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। 7 रेसलर्स ने सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप में दो FIR दर्ज कराई हैं। बीजेपी सांसद के खिलाफ पॉक्सो समेत तमाम धाराओं में मामला दर्ज हुआ, हालांकि गिरफ्तारी नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *