Varanasi: काशी विश्वनाथ धाम के कार्यकारी अधिकारी ने पुस्तक ‘सनातन कुंभ’ का किया विमोचन

Varanasi: 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को आस्था की डुबकी लगाने के लिए अपनी ओर खींचने वाले महाकुंभ की भव्यता और आध्यात्मिक महत्व को अब काशी विश्वनाथ धाम के कार्यकारी अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने अपनी एक नई किताब में शामिल किया है।

कुंभ के प्रशासन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मिश्रा ने ‘सनातन कुंभ’ नाम से पुस्तक भी लिखी है, पुस्तक में कुंभ की समृद्ध पौराणिक कथाओं और ऐतिहासिक महत्व के साथ कविता का सुंदर मिश्रण किया गया है। साथ ही इसमें सनातन परंपराओं में इसकी दिव्यता और श्रद्धा की झलक भी पेश की गई है।

ये पुस्तक न केवल कुंभ के धार्मिक महत्व को सामने लाती है बल्कि इस आयोजन के दौरान मिश्रा के प्रशासनिक अनुभव से प्राप्त अंतर्दृष्टि को भी प्रतिबिंबित करती है।

ये पुस्तक लोगों को कुंभ के पवित्र अनुष्ठानों और गहन आध्यात्मिक शिक्षाओं की गहन जानकारी भी देती है। अधिशासी अधिकारी काशी विश्वनाथ मंदिर विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि “तीसरी पुस्तक यह सनातन कुंभ है जो कुंभ का पौराणिक आख्यान है, कुंभ का ऐतिहासिक आख्यान है, कुंभ से जुड़े हुए जितने रूपक हैं, जितनी नदियां हैं, जितने नगर हैं, उन सभी का समेकित कहीं का दृष्टांत, कहीं का उल्लेख क्योंकि साहित्य जगत में मैंने भी बहुत प्रयास किया ढूंढने का, एक प्रामाणिक साहित्य नहीं प्राप्त हो सका एक साथ, तो इसको शोध करके सभी तथ्यों को एक साथ लाकर के एक कविता के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास है ये सनातन कुंभ।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *