Varanasi: क्रिकेट प्रेमियों ने वनडे वर्ल्ड कप में भारत की जीत के लिए किया यज्ञ और हवन

Varanasi: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को दिल्ली में होने वाले मैच में भारत की जीत के लिए वाराणसी में क्रिकेट प्रशंसकों ने हवन किया। वाराणसी के पंचो वीर बाबा मंदिर में हवन के लिए प्रशंसकों ने तिरंगा लहराया। ये प्रशंसक भारतीय क्रिकेटरों के पोस्टर पकड़े हुए थे।

भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर डे-नाइट मैच दोपहर दो बजे से शुरू होगा, भारत ने टूर्नामेंट में पिछले रविवार को चेन्नई में अपने अभियान की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ की थी।

क्रिकेट प्रशंसकों का कहना है कि “पिछली विजय एक ऐतिहासिक विजय रही है, ऑस्ट्रेलिया को एक प्रबल टीम माना जा रहा था, किंतु उसको एकदम धराशाई कर दिया और 41 ओवरों में विजयश्री प्राप्त किया है। आज भी उससे भी प्रबल विजय मिले और विश्व कप की प्राप्ति निष्कंटक हो, इसलिए हम लोगों ने पांचों वीर बाबा की शुभकामना और आशीर्वा के लिए ये हवन और यज्ञ किया है।”

Varanasi: Varanasi: 

इसके साथ ही प्रशंसकों ने बताया कि आज इंडिया और अफगानिस्तान का मैच है और वी आर इंडियंस, इसलिए हम लोग चाहते हैं कि इंडिया ही जीते, इसलिए महादेव से कामना है कि आज इंडिया को अच्छे रनों से विजयी बनाए, और हम विराट के फैन हैं, लोगों का कहना है कि विराट इस बार भी कुछ ऐसा कमाल करें कि इंडिया को विजयी बनाएं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *