Varanasi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया, इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग की तरफ से इस केंद्र पर डॉक्टरों की तैनाती कर दी गई है। सीएम योगी ने कहा कि इससे आस-पास के इलाके में रहने वाले लोगों को काफी फायदा होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
Varanasi: 
काशी विश्वनाथ मंदिर की तरफ से शुरू किए गए इस प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में दो बेड के अलावा प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध हैं। साथ ही गंभीर हालत वाले मरीजों को लाने के लिए मंदिर की एंबुलेंस भी मौजूद रहेगी।