Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र उत्तर प्रदेश के वाराणसी का दौरा करेंगे, यहां वह कुल 3,880 करोड़ रुपये की लागत की 44 प्रमुख विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर शहर के लोगों और बीजेपी समर्थकों में खास उत्साह दिख रहा है, उनके आगमन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
11 अप्रैल को वाराणसी पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी शहर के रोहनिया के मेहंदीगंज से काशी की जनता को संबोधित करेंगे और एक करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं का अनावरण करेंगे। ये कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान वाराणसी में लगभग ढाई से तीन घंटे बिताएंगे, वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए तैयारियां चल रही हैं। पूरे शहर में स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं, साथ ही शहर की गर्मजोशी और आतिथ्य के प्रतीक के रूप में पुष्प वर्षा के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत करने की व्यवस्था की गई है।
वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी।
वाराणसी मंडल के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि “प्रधानमंत्री का जो वाराणसी का कार्यक्रम है, उसमें विशेष रूप से यहां वाराणसी और आस-पास के जनपदों की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास का ही कार्यक्रम निर्धारित है और ये 44 प्रोजेक्ट होंगे जो 3880 करोड़ के होते हैं जिनका लोकार्पण शिलान्यास किया जाएगा। 19 ऐसे प्रोजेक्ट हैं जो 1600 करोड़ के होते हैं जिनका यहां पर लोकार्पण होगा और 25 प्रोजेक्ट ऐसे हैं जिनका यहां पर शिलान्यास होगा। लोकार्पण की जाने वाली परियोजनाओं में हमारी ग्रामीण क्षेत्र की अधिकतर परियोजनाएं जिसमें हर घर जल मिशन के काफी कार्य हैं। साथ ही पंचायती राज से संबंधित, पंचायती घर बनाने से संबंधित, लाइब्रेरीज बनाने से संबंधित कुछ कार्य हैं।
इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में दो हमारे बड़े घाट हैं शास्त्री घाट और हमारा सामनी घाट। इसके साथ ही कुछ तालाबों के कार्य, कुछ सुंदरीकरण स्कल्पचर, कुछ चौराहों के सुंदरीकरण के कार्य, इसके अलावा कुछ पार्क हैं जिनका लोकापर्ण है। साथ ही साथ अन्य जनपदों जिनमें गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर के बहुत बड़े 440 केवी के ट्रांसमिशन सब-स्टेशंस हैं जिनका लोकार्पण किया जाएगा। इन सारी व्यवस्थाओं से हमारी वाराणसी को और आसपास के जनपदों को लाभ पहुंचेगा।”
महानगर अध्यक्ष बीजेपी प्रदीप अग्रहरि ने कहा कि “देश की आजादी के बाद कोई भी प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में इतनी बार नहीं गया जितनी बार हमारे प्रधानमंत्री जी अपने काशी क्षेत्र का दौरा करते हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी विश्व के किसी भी कोने का दौरा करते हैं तो काशी का नाम जरूर लेते हैं, इस काशी की बड़ी चिंता करते हैं।
इसीलिए हम सभी काशीवासी और सभी कार्यकर्ता बड़े ही उत्साह के साथ ढोल-नगाड़ों के साथ, चौराहों की सज्जा के साथ चूंकि हमारे प्रधानमंत्री जी ने काशी से ही स्वच्छता की शुरूआत की थी, हम सभी कार्यकर्ता को उसको संकल्प के रूप में लेकर और एक पखवाड़े का स्वच्छता अभियान चला रहे हैं और उनको स्वच्छता पसंद है, उपहार स्वरूप हम लोग स्वच्छता प्रदान करते हैं और अपने प्रधानमंत्री जी का हृदय से अभिनंदन करते हैं, वंदन करते हैं, उनका स्वागत करने के लिए कार्यकर्ता उत्साहित है।”