Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के अमरोहा का एक दंपती हमास के साथ संघर्ष शुरू होने के बाद से इजराइल में फंसा हुआ है, भारत में जयदीप कौर के माता-पिता ने बेटी और दामाद मोहित रंधावा की सुरक्षा के लिए चिंता जाहिर की।
जयदीप की मां मुनेश कौर ने कहा कि वे भगवान से यही प्रार्थना कर रहे हैं कि उनके बच्चे सुरक्षित भारत पहुंच जाएं, पति-पत्नी रिसर्च के काम के लिए 2020 में इजराइल गए थे।
बता दें कि हमास ने शनिवार को इज़राइल पर बड़ा हमला किया, इस हमले में सीमा पार से आतंकवादियों ने गाजा पट्टी से रॉकेटों की बौछार की। जयदीप कौर की मां का कहना है कि “रात को नींद नहीं आती है। वही आदत है कि बच्चे घर आ जाएं बस किसी तरह से। बच्चे हैं, उनकी मां हूं तो चिंता तो है ही। बस यही चाहते हैं कि जितने भी भारतीय बच्चे हैं वहां सारे, सभी सुरक्षित अपने-अपने घर आ जाएं।”
Uttar Pradesh: 
वहीं जयदीप कौर के पिता का कहना है कि “बच्चों से बराबर बात हो रही है, हफ्ता, 10 दिन पहले बेटी ने बताया था कि 12 तारीख की फ्लाइट है वो आएगी। लेकिन आठ तारीख की सुबह शायद हमला हुआ तो वो रद्द हो गई। अब वे वहीं पर हैं, जब तक युद्ध नहीं रुकेगा तब तक शायद वे नहीं आ पाएंगे। बाकी बात उससे बराबर हो रही है और कह रही है कि किसी तरह की चिंता वाली बात नहीं है। लेकिन चिंता तो, मां-बाप हैं तो चिंता तो होगी ही।”