Uttar Pradesh: इटावा में भीषण गर्मी का प्रकोप, लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के कई इलाके भीषण गर्मी की चपेट में हैं, इनमें से एक इटावा भी है जहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है। कभी-कभी तापमान 40 डिग्री को भी पार कर जा रहा है, पिछले कुछ दिनों से यहां की ज्यादातर सड़कों और बाजार में पूरे दिन सन्नाटा पसरा रह रहा है, अप्रैल के महीने में इतनी भीषण गर्मी कभी नहीं पड़ी।

काम के लिए बाहर निकलने वाले लोगों ने कहा की कि चिलचिलाती धूप और गर्म हवाएं चलने से उन्हें गाड़ी चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने इस साल देश में सामान्य से अधिक लू चलने के साथ अधिक गर्मी पड़ने की भविष्यवाणी की है।

मौसम विभाग के अनुसार चिलचिलाती गर्मी और तेज धूप फसलों के लिए फायदेमंद है, गर्मी का मौसम खेतों की निराई-गुड़ाई के लिए सही होता है। गेहूं की कटाई चल रही है, ऐसे में किसानों को अपने खेतों के आसपास पीने के पानी की व्यवस्था रखनी चाहिए। स्थनीय निवासियों का कहना है कि “गर्मी तो बहुत ज्यादा पड़ रही है, इस बार अभी अप्रैल का माह चल रहा है, ऐसे में अप्रैल के माह में ही देखिये, बहुत तेज धूप है, स्थिति यह है कि बिना अंगोछा बांधे तो निकल ही नहीं सकते आप शहर में और पांच मिनट भी धूप में खड़े नहीं हो सकते हैं। यही नहीं अभी देखने को मिल रहा है कि एक-दो दिन से लपट भी बहुत तेज चल रही है। उससे जनजीवन बहुत ज्यादा स्थिति खराब है, गर्मी में तो निकलना मुश्किल है। हालांकि शाम को मौसम थोड़ा कुछ फर्क पड़ा है एक-आध दिन में, मगर गर्मी वास्तव में बहुत भीषण है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *