Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में सात बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक पटियाली थाना क्षेत्र के पटियाली-दरियावगंज रोड पर ये हादसा हुआ। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार सभी लोग गंगा स्नान के लिए जा रहे थे, हादसे में 15-20 लोग घायल भी हुए हैं।
अलीगढ़ रेंज के आईजी शलभ माथुर ने पीटीआई वीडियो को बताया, “ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट कर करीब सात-आठ फुट गहरे तालाब में गिर गई, ट्रैक्टर चालक दूसरी गाड़ी से आगे निकलने की कोशिश कर रहा था। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शलभ माथुर ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव मृतकों के परिवारों को सौंप दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि अधिकारियों को घायलों का इलाज कराने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं।
कासगंज डीएम सुधा वर्मा ने बताया कि “शासन ने इस पर निर्णय लिया है कि मृतक के लिए दो-दो लाख रुपये और जो घायल हैं उनके लिए 50 हजार रुपये शासन देगा। थाना क्षेत्र पटियाली में आज सुबह ये सूचना हम लोगों को प्राप्त हुई कि श्रद्धालु ट्रॉली से जा रहे थे और उनकी ट्रॉली अनियंत्रित होकर नदी में गिरी है। जैसे ही ये सूचना प्राप्त हुई तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जो लोग नीचे गिर गए थे ट्रॉली से क्योंकि यहां पर पानी भी था तो उन्हें तत्काल प्रभाव से निकाला गया है तत्काल अस्पताल भिजवाया गया है।”
उत्तर प्रदेश सरकार मंत्री अनूप प्रधान ने कहा कि “ट्रॉली के पलटने से इनकी दर्दनाक मृत्यु हुई है, ये निश्चित ही दुर्भाग्यपूर्ण है और जो शेष हैं उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, कुछ जो छोटे बच्चे हैं उनको एएमयू अलीगढ़ ट्रांसफर किया गया है। सरकार द्वारा संपूर्ण मदद की जाएगी। इनका उपचार चल रहा है।”