Uttar Pradesh: आगरा में ‘ताज महोत्सव’ का हुआ शुभारंभ

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने आगरा में ‘ताज महोत्सव 2024’ का शुभारंभ किया। इस मौके पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि ताजमहल विश्व धरोहर के रूप में प्रसिद्ध है।देश-दुनिया के इस पवित्र स्थल पर मैं सभी का स्वागत करता हूं।

जयवीर सिंह ने कहा कि हम इस महोत्सव के माध्यम से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों और जगहों की संस्कृति और थीम को एक मंच पर दिखाने की कोश कर रहे हैं। महोत्सव में गायक जावेद अली समेत अलग-अलग कलाकारों ने प्रदर्शन किया। ये महोत्सव 10 दिनों तक चलेगा।

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि “आज आगरा ताज महोत्सव का शुभ आरंभ हुआ है, इस पवित्र मौके पर आपको आगरावासियों को समस्त प्रदेशवासियों को क्योंकि आगरा का ताज विश्व में धरोहर के रूप में सातवां आचार्य है। देश दुनिया के सभी लोगों को इस पवित्र अवसर पर बहुत-बहुत बधाई।

इसके साथ ही कहा कि हम और हमारी बड़ी बहन आदरणीय बेबी रानी मौर्य जी माननीय मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा इस कार्यक्रम में भागीदारी की जा रही है और हम लोगों का प्रयास है कि प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश के हर जिले का स्थानों की संस्कृति और विषयों को दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। तमाम विकास की योजनाएं जो सरकार के द्वारा की जाती है उसको जनता तक रूबरू कराने का अवसर मिले।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *