Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों में राम भजन बजाए जा रहे हैं, ऐसा अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए किया जा रहा है। यात्रियों को बस में हनुमान चालीसा के साथ-साथ भगवान राम के भजन सुनते हुए देखा गया।
यूपीएसआरटीसी के एआरएस का कहना है कि “कुल करीब 11 गाड़ी निगम की और अनुबंधित गाड़ियों पर भी लग गए हैं और जो गाड़ियां रह गईं हैं, उन पर भी शीघ्र लगवा दिया जाएगा, राम धुन कहते हुए गाड़ियां प्रस्थान करेंगीं। इसके साथ ही बस संचालक ने बताया कि “राम धुन बजाते हैं और रघुपति राघव राजा राम धुन भी बजाते हैं। राम के प्रति जो भी भजन हैं, वो भी सारे। हनुमान चालिसा भी है और लगातार बजती रहती है वो तो हमारी गाड़ी में लगा हुआ है, स्पीकर और वो लगा हुआ है। बजाते रहते हैं लोग बाग।”
यात्रियों का कहना है कि उन्हें भजन सुनना पसंद है, “राम मंदिर में और कृष्ण भूमि में गए थे बहुत ही अच्छा लगा। हम लोग कानपुर से आए हैं। सब लोग यहां के बहुत अच्छे थे। बता दें कि अयोध्या के भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा।