Uttar Pradesh: बहराइच में राम भक्त की ‘मन्नत’ पूरी, 31 साल बाद कटवाएंगे बाल

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बहराइच में रहने वाले रामशंकर जयसवाल का दावा है कि साल 1992 में जब अयोध्या में विवादित ढांचा (बाबरी मस्जिद) गिराया गया था, तब उन्होंने सौगंध खाई थी कि जब तक उस जगह पर राम मंदिर नहीं बन जाता तब तक न तो वे अपनी दाढ़ी बनवाएंगे और न ही बाल ही कटवाएंगे।

रामशंकर जयसवाल रिटायर्ड शिक्षक हैं। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के सदस्य रह चुके हैं। जायसवाल का दावा है कि उन्होंने पिछले 31 साल से अपने बाल नहीं कटवाए हैं।

अब जब मंदिर बनकर लगभग पूरी तरह तैयार हो चुका है और 22 जनवरी को इसका उद्घाटन होने जा रहा है, तो रामशंकर जयसवाल का कहना है कि वे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान या उसके बाद अपने बाल कटवाएंगे।

रिटायर्ड शिक्षक रामशंकर जायसवाल ने बताया कि “राम जन्म भूमि को लेकर के और सरयू के किनारे जल लेकर के हम लोगों ने सौगंध खाया कि जब तक राम मंदिर निर्माण नहीं हो जाता है, तब तक हम विश्राम नहीं करेंगे, इस आंदोलन को चलाते रहेंगे, यह हमारे चाचा जी है। इनकी पत्नी जब खत्म हुईं तब भी हम बाल नहीं कटाए, तो लोगों ने तब भी चर्चा का विषय बनाया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *