Uttar Pradesh: इटावा में ट्रक की तेज रफ़्तार से तीन की मौत

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के इकदिल थाना इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर एक तेज रफ़्तार ट्रक एक ढाबे में जा घुसा जिससे ढाबा मालिक समेत चार युवकों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार और कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि इटावा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर इकदिल थाना क्षेत्र में शनिवार रात करीब 10:30 बजे कानपुर से तेज गति से आ रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे बने ढाबे में घुस गया। उन्होंने बताया कि इससे 32 साल के सूरज, 30 के तालिब, 35 साल के संजय कुमार और 35 साल के ढाबा मालिक कुलदीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना में घायल फिरोजाबाद के नगला खंगर निवासी सौरभ कुमार और इकदिल निवासी राहुल कुमार को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला मजिस्ट्रेट अवनीश राय ने बताया कि “आगरा की तरफ जो मूवमेंट है जिसमें एक झारखंड 02 रजिस्टर्ड ट्रोलर जो है सर्विस लेन में जाकर के ढाबे में और आस पास जो कुछ स्ट्रक्चर जो बने थे उसमें जाकर घुस गया। उसमें तीन लोगों की डेथ हो गई और तीन लोग घायल है। तीनों बोडी रिकवर हो गई है और तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है और जैसा आपको बताया भी गया है कि ड्राइवर को भी कस्टडी में लिया है और ये ट्रक भी जो है सीज है। आगे की कार्रवाई इसमें की जाएगी।”

इसके साथ ही इटावा एसएसपी का कहना है कि “यह घटना जो है ड्राइवर जो चला रहा था ट्रोला को वो पुलिस की गिरफ्त में है। बाकि आप देख रहे होंगे कि जो भी यहां पर क्रेन है और जेसीबी है सभी की व्यवस्था कराकर के तत्काल रिस्पांस फोर्स न दिया है। चाहे वो फायय टेंडर हो या औऱ हमारी जो भी एंबुलेंस की टीम हो सभी आकर के 112 की टीम लगकर के इसको तत्काल प्रभाव से जो इस पर राहत बचाव किया गया जिस वजह से इसमें तीन-चार लोगों की जान भी बचाई गई है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *