UP POLITICS: बांदा दौरे पर पहुंचे अखिलेश यादव, भाजपा सरकार पर जमकर बरसे, 2024 के रण में जीत के दिए मंत्र

UP POLITICS: यूपी के बांदा में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य की योगी सरकार जमकर हल्ला बोला, बांदा में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन शामिल हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर महागठबंधन इंडिया की जीत का दावा किया, कार्यक्रम में मौजूद हजारों कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी के आरोपों का काउंटर करने के जहां तरीके बताएं वहीं सत्ता पक्ष से दो-दो हाथ करने के लिए उनका हौसला भी बढ़ाया, बुंदेलखंड की सभी सीटों पर सपा सुप्रीमो खिलौने एकतरफा जीत का दावा दीया और साथ ही एक तरफा जीतने की वजह भी अपने कार्यकर्ताओं से साझा की।

बता दें कि बांदा में लोक जागरण अभियान के नाम पर समाजवादी पार्टी का दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हो रहा था आयोजन के पहले दिन मीडिया को दूर रखा गया था ताकि 2024 की चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की रणनीति पार्टी के बाहर न पहुंच सके लेकिन आज दूसरे दिन सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कार्यक्रम में अगुवाई करने पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी के केंद्र और राज्य सरकार की तमाम खामियां बताते हुए अपने कार्यकर्ताओं को इन मुद्दों को जनता तक पहुंचाने का की जिम्मेदारी थी तो साथ ही भारतीय जनता पार्टी के लगाए जाने वाले आरोपों पर भी पलटवार करने के मंत्र भी दिए। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के इस प्रोग्राम में हजारों की तादाद में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जोश और हौसले के साथ अपने नेता की हौसला अफजाई की।

UP POLITICS:  UP POLITICS

अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड को भाजपा की सरकार में बदहाल करने का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा आत्महत्या बुंदेलखंड क्षेत्र में हो रही हैं सूखा और बाढ़ में मदद नहीं है. किसानों की हालत खराब है बुंदेलखंड एक्सप्रेस के नाम पर क्षेत्र के साथ मजाक किया गया है, केंद्र सरकार का पानी पहुंचाने का वादा भी जुमला साबित हुआ है और बुंदेलखंड से इस बार भारतीय जनता पार्टी को का पत्ता साफ हो जाएगा।

सपा कार्यकर्ताओं और दूसरे विपक्ष के लोगों पर फर्जी मुकदमे लिखने और उनके घरों को बुलडोजर से गैर कानूनी ढंग से गिराए जाने को लेकर अखिलेश यादव आक्रोशित दिखे, अखिलेश यादव का कहना है कि सरकार अहंकार में डूबी हुई है सभी पर अत्याचार और अन्याय कर रही है और दूसरी सरकार आने पर इनकी गैरकानूनी तमाम बिल्डिंग हैं जिन पर बुलडोजर चल सकता है इसके साथ ही नाम परिवर्तन करने पर भी अखिलेश यादव ने चुटकी ली और कहा कि यूपी के सीएम के नाम परिवर्तन करने की नीति पर केंद्र की सरकार भी चलने लगी है।

UP POLITICS: वहीं अयोध्या और ज्ञानवापी मस्जिद के मुद्दे पर अखिलेश यादव पल्ला झाड़ पर दिखाई दिए, मस्जिद विवाद के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की आग से मत खेलिए और मंदिर-मस्जिद मुद्दा सिर्फ असल मुद्दों से भटकाने के लिए बीजेपी चलाती है, जिसको समाजवादी पार्टी बहस का मुद्दा नहीं बनाना चाहती।

इसके साथ ही मणिपुर कांड में अखिलेश यादव ने सारी जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर डाली है, सपा सुप्रीमो का कहना है कि मणिपुर कांड की जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी की विभाजनकारी नीतियां हैं जिसके चलते मणिपुर में इतना घटिया और शर्मनाक कांड सामने आया है और ऐसा करने और करने वालों को जल्द ही उसका फल भी जनता देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *